¡Sorpréndeme!

Pahalgam Attack: भारत-पाक के बीच तनाव के दौरान Punjab के सरहदी गांवों में कैसे हैं हालात | वनइंडिया

2025-05-01 75 Dailymotion

पहलगाम (Phalgam)हमले के बाद भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच हालात बिगड़ते जा रहे हैं। भारत की तरफ से सख्त कदम उठाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसे देखते हुए पाकिस्तान (Pakistan) से सटे गांवों में भी सुरक्षा चौक-चौबंद की गई है। वनइंडिया ने इसकी पड़ताल के लिए पंजाब के चौंतरा गांव (Chauntara village) का जायजा लिया, जो पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित है। इस गांव से वो बाड़ भी नजर आती हैं जो भारत-पाक बॉर्डर पर लगाई गई हैं। चौंतरा गांव से सटा सलाज गांव भी है। इन गांवों में भी तनाव के हालात बताए जा रहे हैं। यहां बीएसएफ और आर्मी नजर रखे हुए है।

#PahalgamTerrorAttack #Pahalgam #Attack #JammuAndKashmir #JammuAndKashmirAttack #TerrorAttack #indianarmy

~HT.410~CO.360~ED.107~GR.124~